दिल्ली के रोहिणी इलाके में धमाका मामले की जांच जारी है....दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल क्राइम ब्रांच, NSG, NIA, FSL की टीमें जांच में जुटी हुई हैं... abp न्यूज ने धमाके वाली जगह के ठीक सामने ज्वेलरी शॉप की निगरानी करने वाले गॉर्ड से EXCLUSIVE बात की...जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में आतंकी हमले को गृह मंत्री अमित शाह ने कायरतापूर्ण बताया है...उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर कायरतापूर्ण आतंकी हमला एक घृणित कृत्य है. इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की तरफ से कठोर जवाब का सामना करना पड़ेगा. इस अत्यंत दुःख की घड़ी में मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं


Source:   NDTV
October 21, 2024 05:00 UTC